अररिया/ अरुण कुमार
अररिया में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है जो पिछले दो वर्षों से पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी कर रहा था. आरोपी की पहचान मधेपुरा जिले के कुमारखंड दुधेला बराही निवासी रणवीर कुमार के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी के साथ फारबिसगंज बाजार में किराए के मकान में रहकर ठगी का नेटवर्क चला रहा था.
बता दे कि रणवीर पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय एक केस की पैरवी और ‘मैनेज’ करने पहुंचा था. उसके व्यवहार पर संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की और उसकी असलियत उजागर हो गई. नगर थाना पुलिस ने उसके पास से नकली पिस्तौल भी बरामद किया है.
डीएसपी मनोज कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी लगभग दो वर्षों से दरोगा की नकली वर्दी पहनकर विभिन्न मामलों में पैरवी के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठ रहा था.लेकिन गोपनीय कार्यालय में अधिकारियों को उसपर शक हुआ जिसके बाद नकली पिस्टल के साथ उसकी गिरफ्तारी हुई ।पुलिस आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है




























