किशनगंज /प्रतिनिधि
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में दिघलबैंक प्रखंड के न्यू मार्केट तुलसिया के प्रांगण में 10 से 14 दिसम्बर तक होने वाले 24 कुंडीय “राष्ट्र शौर्य समृद्धि” गायत्री महायज्ञ के लिए शुक्रवार को वेद मंत्रोच्चार व जन जन का महामंत्र गायत्री महामंत्र के साथ भूमि पूजन का शुभारंभ किया गया ।
भूमिपूजन के लिये पधारे पूर्णिया उपजोन समन्वयक प्रदीप पांडेय व मयकांत झा के द्वारा सम्पन्न हुआ । इस पावन अवसर पर यजमान के रूप में त्रिलोक नाथ झा विवेकानंद ठाकुर कामनी झा व स्थानीय गायत्री परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे । देव मंच से उपजोन समन्वयक प्रदीप पांडेय ने कहा कि 24 कुंडीय महायज्ञ जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि भूमि पूजन के मुख्य लाभों में आध्यात्मिक और सामाजिक शुद्धि, सकारात्मक ऊर्जा का संचार, और मानसिक व शारीरिक कल्याण शामिल हैं। यह अनुष्ठान निर्माण कार्य में बाधाओं को दूर करने, समृद्धि लाने और पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद करता है। भूमि पूजन के माध्यम से वातावरण आध्यात्मिक रूप से शुद्ध होता है। यह भूमि में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, जिससे कार्य में सकारात्मकता आती है। यह व्यक्ति के मन को शांत और निर्मल बनाता है।
यह व्यक्ति के अंतःकरण को निर्मल करता है और एक सुरक्षित सुरक्षा कवच भी प्रदान करता है। साथ ही यह समाज में नैतिक मूल्यों और संस्कारों को पुनर्जीवित करता है। दिव्यता भव्यता के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय चेत नारायण सौरभ कुमार पवन कुमार झा सुमन सौरभ झा नीतीश कुमार झा सतीलता देवी मीरा देवी पालन देवी राज कमल मल्लाह मदन कुमार सिन्हा मनोज कुमार सिन्हा बागेश्वर सिंह पूरण लाल माझी कुष्पत राय नवीन कुमार मल्लाह सोहन मंडल महेश ठाकुर पंचानंद सिंह सत्यनारायण पंडित समस्त तुलसिया गायत्री परिवार मौजूद थे ।



























