ससंवाददाता/किशनगंज
जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेसरी पंचायत के भोलाभीट्टा ग्रामीण सड़क पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।घटना बीते रात की है।जहा खाली ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया, जिससे दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।
स्थानीय ग्रामीण दशरथ पंडित ने बताया कि तेज रफ्तार से गुजर रहा खाली ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा। हादसे के बाद ट्रेक्टर ड्राइवर और उसमें बैठा युवक, ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह दब गए। जिसे ग्रामीणों की मदद से तुरंत बाहर निकाला गया। दूसरे युवक को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा।
दशरथ पंडित के अनुसार, 18 वर्षीय ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी। वह भोलाभीट्टा का निवासी था, वो रीगल फैक्ट्री में काम करता था। गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक भी ठाकुरगंज का ही निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल उसके नाम की पता नहीं चल पाया है।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अशरफी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष मकसूद अशरफी ने बताया कि दोनों शवों को गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



























