टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
आगामी दुर्गा पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बुधवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने की।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, मुखिया तसनीम अतहर, अबू बकर, सरपंच, समिति सदस्य एवं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी समेत विभिन्न पंचायतों के पूजा समिति प्रतिनिधि उपस्थित थे।बैठक में अधिकारियों ने सभी पूजा समितियों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना।
थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और इस प्रक्रिया में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रत्येक पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी आदेश दिया गया।
बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व में किसी भी प्रकार का हुड़दंग या अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की ओर से हर पूजा पंडाल में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को रोका जा सके। सीओ शशि कुमार ने पूजा समितियों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति एवं अनुशासन बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सभी पंडालों में सुरक्षा का ध्यान रखा जाए और किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना को टालने के लिए समितियां सतर्क रहें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि रात 10 बजे के बाद डीजे का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में मौजूद सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, वार्ड सदस्य, बुद्धिजीवी एवं स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन के इस प्रयास का स्वागत किया और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक के माध्यम से प्रशासन और पूजा समितियों के बीच सामंजस्य स्थापित हुआ, जिससे स्पष्ट है कि इस बार दुर्गा पूजा टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ मनाई जाएगी।






























