टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत के फुलवारी गांव में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने गांव के निकट एक गड्ढे में लावारिस हालत में पड़ी मोटरसाइकिल देखी। यह बाइक हीरो होंडा कंपनी की बताई जा रही है, जिसे फुलवारी से फुलवरिया जाने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित गड्ढे से बरामद किया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक को सबसे पहले सोमवार दोपहर सड़क किनारे खड़ा देखा गया था। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे सड़क से हटाकर गड्ढे में फेंक दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इलाके में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम को जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और थाना अध्यक्ष ने सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार को दल-बल के साथ घटनास्थल पर भेजा। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस की प्राथमिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बरामद मोटरसाइकिल बेगूसराय जिले के संजय कुमार के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है।
फिलहाल वाहन मालिक से संपर्क साधने और घटना की सच्चाई का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बाइक की बरामदगी के पीछे किसी आपराधिक साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए मामले की जांच सभी कोणों से की जा रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है और ग्रामीणों की निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।






























