किशनगंज: देह व्यापार में संलिप्त फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


टाऊन थाना क्षेत्र के खगड़ा में चल रहे देह व्यापार के विरूद्ध 28 मई को की गई छापेमारी में फरार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।उक्त कांड में शामिल आरोपी रानी बेगम ,खगड़ा पासवान टोला व मोहम्मद हुसैन खगड़ा करबला निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की इस संबंध में किशनगंज सदर थाना कांड संख्या 281/25 के तहत 28 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।पोक्सो एवं मानव देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पूर्व में खुशबु कुमारी उर्फ खुशी कुमारी खगड़ा करबला हाथीपट्टी व अशरफ आलम अंसारी उर्फ सोनू खगड़ा माछमारा निवासी को गिरफ्तार किया जा चुका है।उक्त कांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही थी।इससे पूर्व भी अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम में अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी,अवर निरीक्षक मनु कुमारी,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक धीरज कुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आनंद मोहन शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई