किशनगंज/प्रतिनिधि
खगड़ा स्टेडियम में मंगलवार को एनडीए के किशनगंज विधानसभा का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अररिया के सांसद प्रदीप सिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित करने से हुई। मंच का संचालन एनडीए के संयोजक बुलंद अख्तर हाशमी व भाजपा के उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू ने किया।
भाजपा के अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया है। सांसद ने कहा कि लोगों ने राजद पार्टी की सरकार को भी देखा है और बीस सालों से एनडीए की सरकार की उपलब्धि को भी देखा है।राजद के लालू प्रसाद के शासन में उस समय के केंद्र की सरकार ने बिहार को एक लाख 90 हजार करोड़ रुपए दिया था।लेकिन वर्तमान में एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को ग्यारह साल में 14 लाख करोड़ रुपए दिया है।ये अंतर लोगों को समझ में आ रहा होगा।
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि राजद की सरकार बनेगी तो लालू प्रसाद के परिवार का भला होगा लेकिन एनडीए कि सरकार बनेगी तो आम जनों का भला होगा। विधानपार्षद रवींद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में बिहार का चहुमुखी विकास हुआ है।भाजपा के संगठन मंत्री अभय सिंह ने कहा कि चुनाव का शंखनाद इस सभा से किया जा रहा है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि धर्म और जाती के आधार पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट डालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।यह उन्हें पूरा विश्वाश है।लोजपा नेता मोहम्मद कलीमुद्दीन ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार चल रही है वो उपलब्धियों से भरा हुआ है।भाजपा नेता शिशिर दास ने कहा कि एनडीए बहुत अनुशासित है।फिर से बिहार में नीतीश की सरकार बनानी है।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नौशाद आलम,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, हम के प्रदेश अध्यक्ष शकील हाशमी,रालोजद के उपाध्यक्ष इजहार आलम,पवन मिश्रा,संजय उपाध्याय, हरि अग्रवाल,जयकिशन कुशवाहा,अजीत दास,कौशल किशोर झा,पंकज साहा मानू, सुबोध माहेश्वरी, मुख्तार आलम,शाहजहां आदि मौजूद थे।






























