संवाददाता/ किशनगंज
शीतलाष्टमी के अवसर पर लोगों ने स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना को लेकर माता शीतला की पूजा की। शनिवार को किशनगंज अस्पताल रोड स्थित माता शीतला के मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
बताते चले कि सनातन धर्म में माता शीतला को आरोग्य की देवी के रूप में जाना जाता है और इस दिन माता शीतला को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है और लोग स्वयं भी ठंडा भोजन करते हैं। इसके लिए विभिन्न प्रकार के पकवान एक दिन पूर्व बनाकर शीतला माता का पूजन कर भोग लगाया जाता हैं और अपने परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा के साथ सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
पूजा अर्चना को लेकर मंदिर में सुबह से ही जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी और आस्था पूर्वक माता की पूजा अर्चना किया गया।बताते चले कि शीतला माता पूजा का व्रत रखने से यह मान्यता है कि इससे परिवार में चेचक, बुखार, फोड़े-फुंसी और आंखों से संबंधित बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह व्रत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन शीतला माता की पूजा के अवसर पर घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता है, और आज भी लाखों लोग इस परंपरा का श्रद्धा के साथ पालन करते है ।