किराना दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय /पौआखाली


शुक्रवार की संध्या करीब सात बजे पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित पेटभरी ग्राम में एनएच 327 ई के किनारे प्रतुल कुमार सिन्हा की किराना दुकान में अचानक आग लगी की घटना घटित होने से अनुमानित एक लाख रुपए की खाद्य पदार्थ की वस्तुएं जलकर राख हो गई है. इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर आग को बुझाने का काम किया. इस घटना से पीड़ित दुकानदार प्रतुल कुमार सिन्हा और उनका परिवार काफी दुःखी हैं.

गौरतलब हो कि दुकान ही प्रतुल कुमार के परिवार के जीविकोपार्जन का साधन था जो अब आग में जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त दुकान बंद थी, कुछ समय पूर्व ही दुकान को बंद कर दिया गया था. आग लगने की घटना कैसे घटी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं पीड़ित दुकानदार प्रतुल कुमार सिन्हा ने थाने में घटना के संबंध में लिखित आवेदन दिया है. वहीं संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामरान खान ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित दुकानदार के समुचित छतिपूर्ति की मांग की है.

किराना दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख