BiharNews: सुपौल में हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने युवक से की लूटपाट की कोशिश, कोशिश हुआ नाकाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी मनीष कुमार भगत (25) के साथ हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी का हाथ पकड़ लिया।

इस दौरान दोनों में उठा पटक हुआ। तब तक पीड़ित के द्वारा शोर शराबा किए जाने पर आस पास के लोग जमा होने लगे। इसी दौरान अपराधी भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन किया। पीड़ित मनीष ने बताया की नित्य की तरह वो अपने मोहनपुर स्थित घर से मुकुर्जा हाट स्थित अपने सीएसपी दुकान जा रहा था। इसी दौरान


रास्ते में सामने से अपाचे बाइक सवार दो नकाश पोश अपराधी हथियार के बल पर उन्हें रुकने का इशारा किया । जैसे ही पीड़ित रुका तो एक अपराधी हथियार सटाकर उनसे रुपए की मांग करने लगा। इस दौरान पीड़ित ने अपराधी के हाथ को पकड़ लिया।

इस दौरान दौरान में धक्का मुक्की हुआ। तब तक दूसरा अपराधी भी उतरता इससे पहले ही पीड़ित के आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर घटना स्थल पर जुटे। लेकिन अपराधी बाइक पर बैठकर आगे की और भाग निकला।

पीड़ित मनीष ने बताया की वो नित्य सुबह में अपने घर से सीएसपी दुकान पर निकासी के निमित नगदी रुपए लेकर जाते थे। घटना के समय भी वो अपने साथ 30 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया की घटना की जानकारी हुई है। पुलिस जांच कर रही है।

BiharNews: सुपौल में हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने युवक से की लूटपाट की कोशिश, कोशिश हुआ नाकाम