किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को DRDA स्थित कनकई सभागार में उपविकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, LSBA एवं सभी पंचायत सचिवों के साथ स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत E एवं P रिक्शा संचालन, अपशिष्ट संग्रहण,बिक्री,गीले कचरे से कंपोस्ट निर्माण,ODF प्लस गाँव उपयोगिता शुल्क,स्वच्छता कर्मियों के भुगतान आदि कार्यो की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक मे उपविकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यो के सुचारू संचालन हेतु खराब E & P रिक्शा को अविलंब मरम्मती कर अपशिष्ट संग्रहण करते हुए दैनिक प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से गीले कचरे से खाद बनाने, CSC का रख-रखाव एवं संचालन तथा नियमित रूप से उपयोगिता शुल्क संग्रहण हेतु निदेश दिया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायतों को SLWM मद में उपलब्ध करायी गई राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।