Search
Close this search box.

दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत 15 पंचायत में पैक्स चुनाव हुआ संपन्न:बुधवार को खुलेगा उम्मीदवारों के किस्मत का ताला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा

प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में पैक्स चुनाव प्रकिया मंगलवार को संपन्न हुई।शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों में मंगलवार को सुबह से देर शाम तक सभी बूथों पर मतदान सामग्री के साथ कर्मी डटे रहे।


सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक चुनाव प्रकिया जारी रहा ।
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने बताया कि मतदान संपन्न कराने के लिए 69 पोलिंग पार्टी एवं 17 पेट्रोलिंग पार्टी नियुक्ति की गयी। पूरे प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो इसके के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये एवं दिघलबैंक पुलिस,गंधर्वडांगा, कोढ़ोबारी पुलिस द्वारा मतदान के दौरान तैनाती देखी गयी।


मतदान समाप्ति के बाद मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच विवाह भवन हरूवाडांगा स्थित वज्रगृह में रखा गया जहां आज मतगणना कार्य पूरा किया जायेगा।


बताते चलें कि प्रखंड के इकड़ा पैक्स निर्विरोध निर्वाचन चुने जाने पर बाकी 15 पैक्सों के लिए अध्यक्ष पद के लिए 48 प्रत्याशी जबकि सदस्य पद के लिए पंचायत वार दर्जनों प्रत्याशी मैदान में है जिसके लिए मतदान कराया गया एवं जिसके भाग्य का फैसला 44 हजार 1 सौ 9 मतदाता अपना मताधिकार देकर करेगें।


दिघलबैंक पंचायत में लगभग 67% वोटिंग हुई।दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी दल बल के साथ बूथों पर उपस्थित रहे।

Leave a comment

दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत 15 पंचायत में पैक्स चुनाव हुआ संपन्न:बुधवार को खुलेगा उम्मीदवारों के किस्मत का ताला

× How can I help you?