Search
Close this search box.

Jharkhand Election: अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र,किया ये बड़ा ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 डेस्क:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में झारखंड चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन किया ।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शाह ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा और भाजपा की जीत का दावा किया ।

अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि झारखंड की महान जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए।

गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए।श्री शाह ने कहा कि बेरोजगारी और पेपर लीक से त्रस्त युवा आज भाजपा के साथ अपना भविष्य ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले हेमंत सोरेन की सरकार आई, जिन्होंने मोदी जी द्वारा डबल इंजन सरकार के माध्यम से की गई विकास योजनाओं को ठप्प कर दिया।

अमित शाह ने कहा कि 2004-14 के बीच UPA सरकार के दौरान झारखंड को सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपया दिया गया, जबकि मोदी जी ने 2014-24 के बीच में 3 लाख 8 हजार करोड़ रुपया दिया है।अमित शाह ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हेमंत सोरेन को घेरते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के दौरान झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 29 प्रतिशत की वृद्धि है और बलात्कार के मामलों में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने 5 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया था। आज मैं आपसे हिसाब मांगने आया हूं, 25 लाख छोड़िए आप सिर्फ 5 लाख युवाओं की लिस्ट दे दीजिए… हेमंत सोरेन सरकार से झारखंड का युवा आक्रोशित है और आपको ढूंढ रहा है।घुसपैठियों को आपने (हेमंत सोरेन) पनाह दी है।

घुसपैठियों मेंं आपको अपना वोट बैंक दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है। मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी। असम में भाजपा सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है। हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे।भाजपा, झारखंड की माताओं-बहनों को ‘गोगो दीदी योजना’ के माध्यम से प्रतिमाह 11 तारीख को 2,100 रुपया देगी। 

श्री शाह ने कहा कि दीपावली और रक्षाबंधन पर एक एक गैस सिलिंडर मुफ्त देंगे और गैस का सिलिंडर 500 रुपये की कीमत पर दिया जाएगा। 5 वर्ष के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन करेंगे। करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि हम झारखंड में हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये का देंगे।आदिवासी सम्मान और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास करेंगे एवं अनुदान व सहायता देंगे। हम जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाएंगे।

वही कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने हर वादे को पूरा किया है, जबकि कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना तीनों जगह पर दिए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है। 

उन्होंने कहा कि मैं खड़गे साहब को बधाई देता हूं कि उन्होंने जनता के सामने स्वीकार किया है, ‘हम (कांग्रेस) किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं।’झारखंड की जनता खड़गे साहब की स्वीकृति का संज्ञान ले और इनके वादों का मूल्यांकन करे।

Jharkhand Election: अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र,किया ये बड़ा ऐलान

× How can I help you?