Search
Close this search box.

चलंत लोक अदालत के माध्यम से प्रखंडों में सुलहनीय वादों का होगा निपटारा,14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जायेगा आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले के सभी थाना अध्यक्षों संग बैठक का हुआ आयोजन

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार  28.08.2024 से दिनांक 30.08.2024 तक किशनगंज जिला में चलंत लोक अदालत की इकाई किशनगंज जिला के विभिन्न प्रखंडों में पहुंचेगी तथा सुलह समझौता के आधार पर मामलों / वादों का निपटारा किया जाएगा ।

साथ ही लोगों को विधिक जन-जागरूकता एवं लोक अदालत के लाभ के बारे में भी बताया जाएगा | इसको लेकर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री ओम शंकर ने बताया की चलंत लोक अदालत की इकाई दिनांक – 28.08.2024 को कोचाधामन प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्य करेगी जहां किशनगंज अनुमंडल, किशनगंज प्रखंड सह अंचल एवं कोचाधामन प्रखंड सह अंचल के अंतर्गात सुलहनीय मामले का निष्पादन किया जाएगा | 

दिनांक – 29.08.2024 को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में बहादुरगंज प्रखंड सह अंचल, दिघलबैंक प्रखंड सह अंचल एवं टेढ़ागाछ प्रखंड सह अंचल के सुलहनीय मामले एवं दिनांक – 30.08.2024 को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में ठाकुरगंज प्रखंड सह अंचल एवं पोठिया प्रखंड सह अंचल के सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जाएगा | उक्त लोक अदालत में सुलहनीय मामले यथा म्युटेशन, बिजली बिल, BSNL, बैंक ऋण से संबंधित वाद, नीलाम वाद, आदि का निष्पादन किया जा सकेगा | उपरोक्त के अतिरिक्त दिनांक – 14.09.2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा | 

जिसके सफलता को लेकर शनिवार को किशनगंज जिला के सभी थानाध्यक्षों के साथ सचिव के द्वारा बैठक की गई | बैठक में थानाध्यक्षों को नोटिस का तामिला अतिशीघ्र करवाकर तामिला प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया | थानाध्यक्षों के बैठक के अतिरिक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ भी सचिव द्वारा बैठक की गई जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत एवं चलंत लोक अदालत में ग्राम कचहरी के अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निपटारा हेतु निर्देश दिया गया |

चलंत लोक अदालत के माध्यम से प्रखंडों में सुलहनीय वादों का होगा निपटारा,14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जायेगा आयोजन 

× How can I help you?