कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल बड़ीजान में छात्र छात्राओं बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया। एफएलएन किट का वितरण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शफीर आलम व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता के हाथों से किया गया।इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि शफीर आलम ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढाई करें और हर दिन विद्यालय आएं। इस संदर्भ में हाईस्कूल के हेडमास्टर महफूज आलम ने बताया कि वर्ग छह से 12 तक के 525 छात्र छात्राओं के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया। हेडमास्टर महफूज आलम ने कहा कि इससे छात्र छात्राओं में पठन-पाठन के प्रति लगाव बढ़ेगा।
इस मौके पर हेडमास्टर महफूज आलम के आलावा अध्यापक अजमल हुसैन, मनोज कुमार, हैदर अली, नीतीश कुमार, राकेश यादव मु रशीद,जेबा खातून, प्रियंका गुप्ता, ओमप्रकाश राम, विकास कुमार सिन्हा,नवीन कुमार सिंह एवं वरुण कुमार सिन्हा डॉ रेहान रेजा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।