एसडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे सदर अस्पताल
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में मिड डे मिल खाने से दर्जनों स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिससे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला महीन गांव पंचायत के मडुआ टोली उक्रमित मध्य विद्यालय का है ।जहा गैर सरकारी संस्था द्वारा भोजन मुहैया करवाया गया था ।
समय पर बच्चो को भोजन वितरित कर दिया गया था और बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे जिसके बाद शिक्षक ने छिपकिलि देखा और बच्चो को खाना खाने से मना किया ,लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे।ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों का कहना है की खाने में छिपकीली गिरी हुई थी और उसी खाने को बच्चो ने खा लिया जिसकी वजह से बच्चो को उल्टी ,पेट दर्द आदि की शिकायत होने लगे। बच्चो की स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीण और स्कूल प्रशासन आनन फानन में सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।
जहा बच्चो का इलाज चल रहा है ।बता दे की 100 से अधिक बच्चो को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालाकि राहत की बात है की बच्चे खतरे से बाहर है ।गौरतलब हो की यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार जन चेतना संस्था जिसके द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है उसकी शिकायत मिल चुकी है ।बच्चो के बीमार होने से अभिभावक काफी परेशान है और खाना मुहैया करवाने वाली संस्था के ऊपर कारवाई की मांग कर रहे है ।
बीमार सभी बच्चो का इलाज चल रहा है ।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम लातीफुर रहमान अंसारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चो का हाल जाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की लगभग 35 बच्चे बीमार पड़े है जिनका इलाज चल रहा है ।उन्होंने कहा की मामले में जो भी दोषी होंगे कारवाई की जायेगी।फिलहाल अभी प्राथमिकता के आधार पर बच्चो का इलाज करवाया जा रहा है ।उन्होंने कहा की खाना सही नही था तभी बच्चे बीमार पड़े है। वही अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई है।जेडीयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम,कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य लोग भी बच्चो का हाल जानने अस्पताल पहुंचे है ।