Search
Close this search box.

कोचाधामन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत का प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने दौरा कर कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया।प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान पंचायत के आदिवासी टोला का भी दौरा किया तथा वहां लोगों की समस्याएं सुनी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने पंचायत में कई मनरेगा योजना समेत अमृत सरोवर,सोखता, डब्ल्यू पी यू, सड़क, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत कार्यालय में चार दिवारी निर्माण को लेकर मुखिया एवं पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान का जायजा लिया तथा स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों से मिलकर उसे कई आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सह लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक राम प्यारे मुखिया प्रतिनिधि शफीर आलम इत्यादि मौजूद थे।

कोचाधामन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण

× How can I help you?