मधुबाला मौर्या
ज़िन्दगी में एकता में बल सियारों से सीखिये
ज़िन्दगी में एक साथ चलना चींटियों से सीखिए
ध्यान लगाना दाना चुगने वाले कबूतरों से सीखिये
और स्वामी भक्ति कुकुर से सीखिए
प्रेम करना पपीहा से सीखिये
छल करना लोमड़ी से सीखिये
मुर्ख बनना कौवों से सीखिये
रंग बदलना छिपकली से सीखिये
छीन लेना कपियो से सीखिये
तूफान आने पर बचना हो तो कछुए से सीखिए
ज़िन्दगी में निश्चिंत और खुशहाल रहना हो तो गज महाराज से सीखिए
झुण्ड में रहना हो तो सुकर से सीखिये
राजा बनना हो तो शेर से सीखिये
बीवी बनना हो तो शेरनी से सीखिए
गर ज़िन्दगी में कुछ न बनना हो तो फिर
बकरे से मिलिए





























