किशनगंज/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतगर्त मनीराम ग्राम पंचायत स्तिथ दयाराम जोत में रसोई गैस सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण घर के काफी सामान चल कर राख हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब नौ बजे दयाराम जोत के संजय गुप्ता नामक व्यक्ति के रसोई घर में सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई।
आग लगे देखकर स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी अग्निशमन को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोग व अग्निशमन के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 228