किशनगंज/विजय कुमार साहा
कलापहाड़ गाँव का हाल है बेहाल
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत स्थित कलापहाड़ गाँव जो वार्ड नम्बर पाँच में स्थित है। इस गाँव में जाने के लिए कच्ची सडक़ है जो चार से पाँच जगहों पर वर्षों से कटा पड़ा है ।अभी भी पानी पार कर गाँव लोग इस पार से उस पार करते है।आज तक इस गाँव को पक्की सड़क या नाली गली योजना के तहत इस गाँव में नसीब नहीं हुई।
आबादी के दृष्टि से पाँच सौ से अधिक जनसंख्या वाला यह के लोगों का कहना है कि कोई भी प्रतिनिधि आज तक इस गाँव का हाल चाल लेने तक नहीं आया है।अगर कोई बिमार पड़ जाता है तो डॉक्टर या सवारी हीं गाँव तक नहीं पहुँच पाता है जिससे गाँव में हादसा होते रहता है। कोई इस गाँव में शादी विवाह तक नहीं करना चाहता।बच्चे पढ़ाई के लिए आना जाना नहीं करना चाहते जिससें उनके पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

गाँव में किचड़ हीं किचड़ है ।पंचायत के तरफ से आज तक कोई पक्की सड़क का निर्माण कभी नहीं हुआ ,और न नाला का निर्माण हुआ है। नरेगा के स्कीम के तहत सड़क पर केवल मिट्टी दिया गया है ।कोई भी विकास यहाँ आज भी दिखाई नहीं पड़ता है।गाँव के लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार से नराज हैं। गाँव में आने- जाने के लिए पुल पुलिया पक्की सडक़ नाली ,शुद्ध पानी, जैसी मूलभूत सुविधाओं की माँग कर रहे हैं।पर वर्षों बित गए पर कोई सुविधा अभी तक नहीं मिला। ग्रामीणों ने सडक़ों पर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया।