कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार के कुर्सेला प्रखंड अंतर्गत इंदिरा ग्राम के बच्चों के लिए ख़ुशी का दिन साबित हुआ। मदर टेरेसा की जयंती पर मंशा फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को कपड़े व किताब देकर यह ख़ास दिन मनाया।
इस मौक़े पर मंशा फाउंडेशन के सेक्रेटरी फ़ैयाज़ खान रूमी संग डॉ क़मर हाशमी, रोहित आनंद ,मनीष यादव शामिल थे। मंशा फाउंडेशन के सदस्य रोहित व डॉ क़मर हाशमी ने मदर टेरेसा की जीवनी व समस्त मानव जाति के लिये उनके किये गए कार्य का वर्णन करते हुए कहा कि हम सभी को मदर टेरेसा के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हर जाती हर धर्म के लोगो की सहायता करनी चाहिए।

मानवता का मतलब है मानव जाति की सेवा उनका दुख दर्द बाटना। रूमी खान ने लोगो को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बताया कि शिक्षा से ही गरीब बच्चों का भविष्य उज्जव हो सकता है। उन्होंने बताया कि मदर टेरेसा के इस महान कार्य के लिए उन्हें 1962 में पद्मश्री, 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार और 1980 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर इंदिरा ग्राम के निवासी मनीष ठाकुर, शिक्षक प्रकाश कुमार का काफी योगदान रहा, जिन्होंने मदर टेरेसा की जयंती को गरिबों के साथ मनाने में सहयोग किया।