किशनगंज :पोठिया के दामलबाड़ी में शॉर्ट बोन्ड्री किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखंड अंतर्गत दामलबाड़ी पंचायत के एन सी सी क्लब देहलबाड़ी में नाईट शाॅर्ट बोन्ड्री क्रिकेट टू्नामेंट का आयोजन किया गया।

जिस में कुल 28 टीम ने हिस्सा लिया। सभी टीमों के खिलाड़ी मुंह में मास्क लगाकर बारी – बारी से मैदान में उतरे। फाइनल मैच कोविड – 19 बगलबाड़ी और जे के एस देहलबाड़ी के बीच हुआ । जिसमें कोविड – 19 के टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

कोविड की तरफ से फरदीन और तौफीक ओपेनर बैट्समैन के रूप में मैदान में उतरे ।दोनों ही खिलाड़ी कुछ बेहतर खेल नहीं दिखा सके। ओपनर के आउट होते ही पारी को रेहान और राहुल ने संभाला, रिहान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लगातार 4 चौके लगाए , पारी में 6 चौके की मदद से 28 रन बनाए।

कोविड – 19 टीम के खिलाड़ियों ने चार ओवर की पारी में 4 विकेट खोकर 44 रन बनाए। दुसरी ओर जे के एस देहलबाड़ी के सलामी बल्लेबाज मुख्तार ने अपने बल्लेबाजी का कमाल देखाते हुए तीन चौके की मदद से 18 रन बनाकर मैच जीतने तक मैदान में रहे।अंतिम ओवर की दूसरी बॉल में कोविड के खिलाड़ी कासिफ ने एक बेहतर फिल्डिंग का मुजाहैरा किया,

बेहतरीन तरीके से सीमा रेखा पर उछलकर बॉल को चौंका होने से बचाया की दर्शक देखकर दंग रह गए।

देहलबाड़ी के सागर ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द सिरीज शाहजन को दिया गया तो वही मैन ऑफ द मैच राहुल को सुपुर्द किया गया। कोविड – 19 टीम के कप्तान तौफीक ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ी बेहतर खेले, कभी हार तो कभी जीत खेल में यह तो होता रहता हैं।

वहीं कहा की हम सभी खिलाड़ी और बेहतर खेलने के लिए कोशिश करेंगे। पुरे कमेटी की ओर से ईम्पायर अनसार, राहुल और कमरुल हुदा को बेहतर खेल संपन्न करने के लिए सम्मानित किया गया। जहां इस खेल में नुर सोहेल ने बेहतर कॅमन्ट्री किए, तो वहीं नाजिश रेजा ने रन स्कोर का जिम्मेदारी बखूबी निभाया। प्रतियोगिता को संभालने का बागडोर प्रवेज आलम के हाथों में रहा जिससे वह मुस्तैदी से संभाला।

यह खेल गुलाम जफर की निगरानी एंव जावेद की गाइडलाइंस में हुई। जिसमें शाहबाज, तौहीद आलम, अहमद रेजा और नुर जमाल ने खेल को कराने में अच्छी भूमिका निभाई। दामलबाड़ी, जहाँगीरपुर पंचायत के खेल प्रेमियों ने हजारों की तादाद में सामाजिक दुरी का ख्याल रखते हुए मैच का खूब आनंद लिया।मैच का आयोजन कमरुल हुदा, शाहबाज आलम, तौहीद आलम, प्रवेज आलम, नुर सोहेल, नाजिश रेजा, अहमद रेजा, शमीम अखतर, नुर जमाल और शकील के द्वारा करवाया गया ।

किशनगंज :पोठिया के दामलबाड़ी में शॉर्ट बोन्ड्री किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया