बिहार :आम आदमी पार्टी ने शुरू किया पोस्टर वार,नेताओ को बताया दु:शासन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

बिहार विधान सभा के चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी की इंट्री हो चुकी है ।मालूम हो कि पटना की सड़कों पर पार्टी के द्वारा पोस्टर वार छेड़ दिया गया है ।जारी पोस्टर में नेताओ को दु:साशन बताया गया है जबकि दिल्ली सीएम केजरीवाल को भगवान श्री कृष्ण के रूप में दिखा कर बिहार का उद्धार करने की अपील की गई है ।

मालूम हो कि पार्टी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ,राजद नेता लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव,सीएम नीतीश कुमार,बीजेपी नेता सुशील मोदी पर तंज कसते हुए भ्रष्टाचार ,अपराध सहित पलायन का मॉडल बताया गया है और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आओ बिहार बचाओ का नारा दिया गया है ।

पोस्टर आम आदमी पार्टी के नेता पंकज प्रियदर्शी के द्वारा जारी किया गया है । हालाकि बिहार की जनता आम आदमी पार्टी पर कितना विश्वास जताती है यह तो चुनाव के बाद पता चलेगा ।लेकिन पार्टी ने जिस तरह चुनावी मैदान में इंट्री की है उससे अन्य पार्टियों की चिंता तो बढ़ ही चुकी है ।

बिहार :आम आदमी पार्टी ने शुरू किया पोस्टर वार,नेताओ को बताया दु:शासन