किशनगंज :ICSE बोर्ड परीक्षा में टॉप आए छात्रों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/गलगलिया/चंदन मंडल

भाजपा खोरीबाड़ी बुढागंज -मंडल की ओर से आईसीएसई बोर्ड के माध्यमिक परीक्षा में टॉपर छात्र को सम्मानित किया गया । इस दौरान खोरीबाड़ी बुढागंज – मंडल के मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विद्यार्थियों को टॉपर बनने के लिये विद्यार्थियों को छोटे से छोटे कांसेप्ट में मज़बूत पकड़ होना बहुत ज़रूरी है ।

शिक्षक अपनी क्लास में कुछ न कुछ ऐसा ज़रूर पढ़ाता है जो विद्यार्थियों के एग्ज़ाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है । टॉपर बनने के लिए आपकी हर एक विषय के बेसिक सिद्धांतों पर मज़बूत पकड़ होनी चाहिए । एक टॉपर बनने के लिए ज़रूरी है कि परीक्षा में आपको कोई भी ऐसा सवाल न दिखे जिसके उत्तर के बारें में आपको कोई आईडिया न हो ।

ऐसा तब संभव है जब बेसिक सिद्धांतों पर आपकी मज़बूत पकड़ होगी । बोर्ड एग्ज़ाम में कुछ महत्वपूर्ण कांसेप्ट के ऊपर घुमा फिरा कर हर साल सवाल पूछें जाते हैं ।

अगर आपको बेसिक सिद्धांत अच्छी तरह आते होंगे तो ऐसे सवालों में आपको कभी दिक्कत महसूस नहीं होगी। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह , कल्पना सिंह व राजा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

किशनगंज :ICSE बोर्ड परीक्षा में टॉप आए छात्रों को किया गया सम्मानित