बिहार :बाढ़ और कोरोना के बीच चुनाव की घोषणा ,कई राजनीतिक दल चुनाव टालने की कर रहे मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

ज़िला प्रसाशन बाढ़ और कोरोना दोनो चुनौतियों के बीच चुनाव के लिए तैयार

बाढ़ और कोरोना की कहर के बीच सरकार चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है । लेकिन राजनीति दलों के नेताओं से लेकर आम लोग इस चुनाव को लेकर फिलहाल तैयार नहीं दिख रहे हैं । कोई सरकार के इसे हटधर्मी फैसला बता रहे हैं तो कोई इस पर फिलहाल रोक लगाने की गुहार लगा रहे हैं ।

बताते चलें पूरे देश के साथ-साथ कोरोना फिलहाल बिहार में कहर बरपा रही है, इस बीच 16 जिले में बाढ़ से लगभग 50 लाख की आबादी प्रभावित है ।

लेकिन हर जिले में चुनावी तैयारी पर जिला प्रशासन की विशेष नज़र है। अब कटिहार में लोग सरकार के इस फैसले का खिलाफ करते नजर आ रहे हैं लोगों ने कहा निश्चित तौर पर लोकतंत्र में चुनाव जरूरी है ।लेकिन जब लोकतंत्र में लोगों के हित को ही ध्यान में नहीं रखा जाएगा तो सरकार कि कैसे साख बन सकती है, वही लोजपा के कद्दावर नेता फूल सिंह भी जनता के इस मांग को जायज ठहराते हुए सरकार को चुनाव में पीछे ले जाने पर सुझाव दे रहे हैं ।स्थानीय नागरिक बाबू खान का कहना है कि सरकार को अभी चुनाव छोड़ कर बाढ़ और बीमारी पर ध्यान देना चाहिए ।

इस बीच कटिहार जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने कहां की बाढ़ और कोरोना के कहर के बाबजूद प्रशासन पूरी तरह चुनावी तैयारी में है और हर तरह से तैयारी पूरी की जा रही है।निश्चित तौर पर वैश्विक महामारी कोरोना और 16 जिले में बाढ़ के कहर के बावजूद चुनाव की तैयारी इस बार अपने आप में एक अग्निपरीक्षा जरूर है।

बिहार :बाढ़ और कोरोना के बीच चुनाव की घोषणा ,कई राजनीतिक दल चुनाव टालने की कर रहे मांग