देश/डेस्क
देश में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड दिया है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 33 लाख के पार पहुंच चुकी हैं ।मालूम हो कि पिछले 24 घंटों में COVID19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1,023 मौतें हुई हैं जो कि अब तक की सर्वाधिक संख्या है ।
जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,10,235 हो गई है ।जिसमें 7,25,991 सक्रिय मामले है और 25,23,772 ठीक हो चुके हैं ।मालूम हो कि बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 60,472 पहुंच चुकी है ।
वहीं आईसीएमआर के मुताबिक 26 अगस्त तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 3,85,76,510 है, जिसमें 9,24,998 सैंपल का टेस्ट कल किया गया ।
Post Views: 155