किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी । जिसमें पूर्व से पर्चा दाखिल किए तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है ।मालूम हो की प्रदीप बैठा, मो. जाफर हुसैन एवं दिलीप पासवान ने नाम वापस ले लिया है ।तीन उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के उपरांत,किशनगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल पंद्रह(15)प्रत्याशियों में अब मात्र बारह(12)उम्मीदवार ही शेष बचे हैं ।
जिनके भाग्य का फैसला किशनगंज जिला के वोटरों द्वारा 26 अप्रैल को किया जाएगा।नामांकन वापसी की संपूर्ण प्रक्रिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के अलावा जिले के विभिन्न पदाधिकारी गण यथा मनोज कुमार रजक(जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे ।
Post Views: 84