किशनगंज :मुजाहिद आलम ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,चुनाव में मांगा समर्थन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन स्थित मनरेगा भवन परिसर में पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी बातें रखी।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों पर फोकस किया।उन्होंने कहा वह विधानसभा चुनाव हारने के बाद जनता के सेवक बनकर सेवा कर रहे हैं और आगे भी जनसेवा जारी रहेगा।मैं अगर क्षेत्र का विकास किया हूं अगर लोगों की भलाई किया हूं तो मेरा लोकसभा चुनाव में सच्चे मन और इमानदारी से साथ दिजिए मैं हमेशा जनता के सूख दुख में खड़ा रहूंगा।


बैठक में मुखिया गण, सरपंच गण,पंचायत समिति सदस्य गण,पैक्स अध्यक्ष गण एवं वार्ड सदस्य व पंच सदस्य गणों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर एक स्वर में सभी ने लोकसभा चुनाव में मुजाहिद आलम को तन,मन,धन से साथ देने की बात कही।


प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शाहबाज आलम,प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष तनवीर आलम, मुखिया अबू नसर, मुखिया अबू सलमान, शब्बू समदानी,नसीम अख्तर,मु आजद,मु नईम उद्दीन,मोहीबूर रहमान राजा,जमील अख्तर, सज्जाद कैसर,शाह नफीस बुलेट, राजेंद्र प्रसाद यादव, सरफराज राही,सरपंच तनवीर कमाल, आफाक आलम पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम, मुमताज अहमद पप्पू,शीश कुमार मंडल,अजय ऋषि,मींटू, मंजूर आलम,पैक्स अध्यक्ष प्रवेज आलम,निशार कौसर पूर्व मुखिया आरिफ आलम पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम, एहतशाम अंजूम, शकील अख्तर समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई