देश/डेस्क
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गई है ।मालूम हो कि कई प्रदेश अध्यक्षों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दुबारा अध्यक्ष मनोनीत करने को लेकर पत्र लिखा है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहब थोराट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राहुल जी को अब कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए। मालूम हो कि कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है और बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर मंथन किया जाएगा ।
थोराट ने कहा कि उनकी भावनाओं के सम्मान करते हुए हम कहना चाहेंगे, ‘कम बैक, राहुल जी’। जब तक वे पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में पदभार नहीं संभालते, सोनिया जी को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए ।वहीं असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया ताकि वे पार्टी का नेतृत्व कर सकें और भाजपा और RSS से सामने से लड़ सकें।
मालूम हो कि यह खबर आई थी कि सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद राजनैतिक गलियारे में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है ।
सोनिया गांधी के इस्तीफा देने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा यह झूठी खबर है जबकि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक सवाल के जबाव में कहा कि कांग्रेस को नेतृत्व की समस्या नहीं है, आज हम सत्ता में नहीं हैं इसके बहुत से कारण हैं।
लेकिन सत्ता में न होना और नेता न होने में बहुत अंतर है, हमारा अगर किसी में विश्वास है तो वो हमारा नेता है ।सोनिया गांधी के इस्तीफे कि खबर के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब दुर्गति को प्राप्त हो रही है, नेतृत्व पर विश्वास नहीं रहा। एक नेता जो अपने आप को युवा नेता कहते थे वो पहले ही अध्यक्ष पद छोड़कर भाग चुके हैं साथ ही कहा कि अब जो वर्तमान नेतृत्व है उसपर ही प्रश्नचिन्ह उठा दिए गए।
कई नेताओं ने चिट्ठियां लिखी हैं। कांग्रेस के ऊपर आज अस्तित्व का संकट है। कोई नेतृत्व नहीं है, जो है उसपर भरोसा और विश्वास नहीं है। वो दिशा नहीं दे पा रहा, वो फैसले नहीं कर पा रहा ।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कल अपना इस्तीफा दे सकती है ।अब देखने वाली बात होगी कि बैठक में कांग्रेस नेता क्या निर्णय लेते है ।





























