पटना/डेस्क
बिहार में रविवार को 2247 कोरोना के नए मरीज मिले है ।वहीं विगत 24 घंटे में कुल 1,01,036 सैम्पल की जांच हुई है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक
अबतक कुल 98,454 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 23,091 है।
मालूम हो किबिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 80.60 है।सूबे के अलग अलग जिलों में बीमारी से अभी तक कुल 610 लोगो की मौत हुई है ।बिहार में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 1 लाख 22 हजार 156 पहुंच चुका है ।मालूम हो कि पटना 203,पूर्णिया 79,अररिया 47 कटिहार में 96 सहित अन्य जिलों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।
देखे जिलेवार सूची






























