अनुव्रत समीति द्वारा अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन किया गया। तेरापंथ भवन में बिहार क्षेत्र की जानी-मानी कवियत्री निधि चौधरी और अनुपमा अधिकारी ने अपने काव्यपाठ से समा बांधा। साथ ही एम एम बी जी और लता बैद व ज्ञानुशाला मुख्य प्रशिक्षिका ने भी अपनी कविताएं श्रोताओं के बीच रखी। इन सबों ने अनुव्रत के ग्यारह नियमो को कविताओं के माध्यम से रखा।

तत्पश्चात ममता बैद ने भी कविताओं के माध्यम से अनुव्रत नियमो को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।कार्यक्रम में “अनुव्रत प्रदशर्नी” का भी आयोजन किया गया। जिसमें G.S.T. कमिश्नरी वंदना वशिष्ट के द्वारा बनाये गये पेंटिंग को भी प्रदर्शित किया गया
आकर्षक और सुंदर कलाकृति उनके द्वारा बनाई गई थी, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया।कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत समीति के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण से हुआ।
जिसके बाद अनुव्रत समीति अध्यक्ष रश्मि बैद ने अतिथियों का स्वागत अपने उद्बोधन से किया ।
नेपाल बिहार उपाध्यक्ष चैनरूप दुग्गड़, महिला मंण्डल अध्यक्ष संतोष देवी, मोहनलाल लुनिया, उपासिका बाई शायर कोठारी, सानशाला प्रभारी शीला लुनिया व सहमंत्री – रुचि , सोनम लुनिया, सोनिया, मीडिया प्रभारी कविता पाटनी व कार्यक्रम का कुशल संचालन सुनीता कोठारी द्वारा किया गया।
उपाध्यक्ष सुनिता व आभार ज्ञापन मंत्री ममता सुराना द्वारा किया गया। आये हुए कवयित्रियों को अनुव्रत परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ उपस्थित थी। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष रश्मि बैद काफी सक्रिय दिखीं।