किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में लोन देने के नाम पर सैकड़ो लोगो के साथ ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।पूरा मामला शहर के केल्टैक्स चौक रेलवे फाटक के नजदीक का है। जहा कथित सेजा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने सैकडो लोगो से कम ब्याज दर पर लोन देने के नाम पर तीन तीन हजार रुपए वसूल किया और कंपनी फरार हो गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब आज ग्राहक कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो देखा की कंपनी के कार्यालय में ताला लटका हुआ था।
जिसके बाद ग्राहकों के होस उड़ गए ।ग्राहकों ने बताया की ग्रुप लोन देने के नाम पर 3 – 3 हजार रुपया लिया गया था और 26 जनवरी को लोन देने का वायदा किया गया था लेकिन जब कार्यालय पहुंचे तो उसमे ताला लटका हुआ मिला ।एक महिला ने बताया की कंपनी के जिस व्यक्ति ने रूपया लिया था अब वो फोन भी नही उठा रहा है और ऑफिस भी बंद है ।
ग्राहकों ने लोन स्वीकृत होने का संदेश भी मोबाइल पर दिखाया जो की किसी निरंजन नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। ठगी का शिकार होने के बाद ग्राहकों में आक्रोश है। गौरतलब हो की इससे पूर्व भी जिले में कई कंपनियां ग्राहकों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुकी है ।ग्राहकों ने पुलिस से शिकायत किए जाने की बात कही है ।