CrimeNews:चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बहादुरगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस के समीप से बीते दो दिन पूर्व चोरी हुए मोटरसाइकिल को पुलिस ने तुलसिया गावं से बरामद कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है.  गिरफ्तार आरोपी कि पहचान मो चाँद असलम बिलासी गावं निवासी के रूप में हुई है. वहीँ पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ के उपरांत उसे आज जेल भेज दिया है।

संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस के समीप से 25 जनवरी  को जावेद आलम पलास मनी गांव निवासी के काले रंग की हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर उड़ा ले गए थे। घटना के उपरांत पीड़ित द्वारा 26 जनवरी  को बहादुरगंज थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की गई थी।

जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देख त्वरित कार्यवाही करते हुए तुलसिया गावं के समीप से चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है.पुलिस द्वारा की गई त्वरित कारवाई के बाद नगर वासी बहादुरगंज थाना पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर रहे है ।

CrimeNews:चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बहादुरगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

error: Content is protected !!