पटना/डेस्क
बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के पार हो चुकी है ।मालूम हो कि शनिवार को राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 2238 नये मामले सामने आये है ।
पटना में 279 कोराना के नये मामले आयेपूर्वी चंपारण में 143,मधुबनी में 113,पूर्णिया में 101,कटिहार 73,किशनगंज 61 जबकि अररिया में 47 नए मरीजों के साथ अन्य जिलों में मरीज मिले हैं ।

मालूम हो कि मृतकों की संख्या 601 पहुंच चुकी है और 23935 बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीज है ।वहीं 24 घंटे में कुल 1,02,945 सैम्पल की जांच हुई हैबिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.54 है ।मालूम हो कि राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार के करीब पहुंच चुकी है ।


Post Views: 217