टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अवैध तरिके से नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी का संचालन धड़ल्ले से जारी है।वहीं इन नर्सिंग होम सहित कई पैथोलॉजी संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। जिसके कारण आये दिन लोगों कि मौत कि घटना भी घटित हो रही है। हालाँकि अवैध नर्सिंग होम सहित पैथोलॉजी के विरुद्ध समय समय पर अधिकारीयों के द्वारा कार्यवाही की जाती है, परंतु कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं होने के कारण आये दिन प्रखंड क्षेत्र सहित पुरे जिले में इन अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के कारण आमजन अपनी जान गवाने पर विवश है।
आमजनों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रखण्ड भर में संचालित अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निर्देश पर एक जाँच टीम का गठन कर अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के विरुद्ध कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान व सीओ अजय चौधरी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा दर्जनों जगहों पर संचालित नर्सिंग होम,पैथोलॉजी, क्लिनिक एवं एक्सरे सेंटरों की जाँच की गई।
जिसमें अधिकांश जगहों पर सेंटर बंद पाया गया।इस दौरान संध्या नर्सिंग होम,जीवन दीप नर्सिंग होम,जकिया क्लिनिक,राजधानी एक्सरे एवं पैथोलॉजी,माँ अल्ट्रासाउंड,नेशनल एक्सरे, पैथो एंड अल्ट्रासाउंड एवं डेंटल केयर आदि की जाँच की गई।इनमें से किसी के पास वैध कागजात नहीं मिला है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार ने बताया सभी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, एक्सरे सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहा है।
किसी के पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।इस दौरान बीडीओ गन्नौर पासवान,सीओ अजय चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व पुलिस मौजूद थे। उन्होंने बताया कि संबंधित जाँच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारीयों को सौंपी जायगी।इधर जाँच टीम को देखते ही पुरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया एवं अवैध तरिके से संचालित किये जा रहे नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी सेंटर बंद कर संचालक मौके से फरार हो गए।