पुल निर्माण संघर्ष समिति का हुआ गठन,पुल नही तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने दिया नारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /राजकुमार

ग्रामीणों ने पुल निर्माण को लेकर संघर्ष समिति का गठन करते हुए पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है ।बता दे की पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित खरखड़ी मोहगर डोंक नदी घाट किनारे रविवार को स्थानीय ग्रामीणों,व जनप्रतिनिधियों की एक अहम बैठक पुल निर्माण संघर्ष समिति की गठन को लेकर आयोजित हुई।

संघर्ष समिति के गठन पश्चात अध्यक्ष मो. शब्बीर आलम ने कहा कि उक्त घाट पर पुल नही होने के कारण प्रखंड के मुख्य 5 पंचायत, परलाबारी,रायपुर, दामलबारी,जाहगिरपुर,पनासी,के 3 दर्जन से अधिक गाँव के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मौके पर आदिल रब्बानी ने कहा कि उक्त घाट पर पुल निर्माण हो जाने से तकरीबन 1 लाख की आबादी सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगी।बैठक में सभी ने एक श्वर में कहा कि पुल नहीं बना तो इलाके के लोग वोट नहीं देंगे।

आने वाले लोकसभा चुनाव में लोगों ने चुनाव के बहिष्कार का आवाहन किया। पुल निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों ने संघर्ष समिति का गठन किया।इसमें अध्यक्ष के रूप में मो. शब्बीर आलम,उपाध्यक्ष इंजिनियर मसीहउज्जमा,आदिल रब्बानी,डॉ.इनामल हक, धीरज दास,शमीम रब्बानी, बतौर सचिव अब्दुल करीम,मुशफीक आलम,कोषाध्यक्ष सरफराज आलम सहित अन्य को सर्वसम्मति से चुना गया। मौके पर मोबिन आलम,जिला पार्षद फैज़ान अहमद, राजा बाबू अमीन, सरपंच शफ्फक्त हुसैन, जैनुल आबेदिन, मुरसलीन शेरशाहबादी सहित दर्जनों ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

पुल निर्माण संघर्ष समिति का हुआ गठन,पुल नही तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने दिया नारा

error: Content is protected !!