संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य मनोनीत किया गया है। सदस्य मनोनीत किए जाने पर प्रखंड मुखिया संघ कोचाधामन की ओर से उसे बधाई दी गई है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सह बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी को राज्यपाल बिहार के आदेश पर बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के संकल्प संख्या 383, दिनांक18 नवंबर 2016 में निहित प्रावधान के आलोक में किशनगंज जिला के जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।जिला बीस सूत्री जिला स्तर पर एक पॉवर फूल समिति है जिसमें सरकार के सभी योजना का मूल्यांकन और क्रियान्वयन का कार्य होता है।




























