समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक ने सहरसा फारबिसगंज रेल खंड का लिया जायजा,नागरिक संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर पिछले 14-15 सालों से ट्रेन परिचालन बंद पड़ा है। अमान परिवर्तन कार्य पूरा हो चुका है। समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सहरसा- फारबिसगंज रेलखंड का मुआयना किया। फारबिसगंज में उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी कमियां है, जिसे 4 से 6 सप्ताह में दूर कर लिया जाएगा।

इस रूट पर ट्रेन चलाने की मांग लंबे सयम से की जा रही है।समस्तीपुर से फारबिसगंज के बीच पड़ने वाले स्टेशन और रेलरूट का जायजा लिया गया। समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने फारबिसगंज में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 साल से अधिक समय से रेलखंड पर ट्रेन शुरू नहीं होने के पीछे छोटी-छोटी खामियां है। उन्होंने कहा कि चार से छह सप्ताह के भीतर इसे दूर कर लिया जाएगा। इसके बाद शीघ्र ही ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि जॉइनिंग के बाद पहली बार इस रेलखंड का उन्होंने मुआयना किया। इस दौरान जो तकनीकी खामियां मिली है, उनसे वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। नरपतगंज और ललितग्राम में कुछ खामियां है। नरपतगंज स्टेशन पर दूसरी लाइन चालू नहीं है। उसे शुरू करने में कुछ सप्ताह लगेंगे। उसी तरह ललितग्राम स्टेशन पर भी कुछ कमियां हैं। इस मौके पर नागरिक संघर्ष समिति ने मांगों पर एक माह में विचार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

दूसरी ओर फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भी डीआरएम से भेंटकर ट्रेन का परिचालन शीघ्र शुरू करने की मांग की। सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों में मांगीलाल गोलछा, बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, राकेश रोशन, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, अवधेश साह और सुशील घोषाल शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई