किशनगंज :एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, विशेष चौकसी बरतने का दिया गया निर्देश

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसडीपीओ गौतम कुमार ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों को लेकर कई दिशानिर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसी माह नवरात्र शुरू हो रही है। दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी।

इसके लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ करनी होगी। प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित कर विशेष चौकसी बरतनी होगी। त्योहार की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसी स्थिति में बाजार और बैंकों के समीप गस्त में तेजी लानी होगी।

बैठक के दौरान उन्होंने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की और जल्द निष्पादन का निर्देश दिया। इस मौके पर जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई