किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम तुषार सिंगला के द्वारा किशनगंज के खगड़ा स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया गया ।
डीएम ने हवाई अड्डा पर हेलीपैड,रनवे, सेफ हाउस एवम बाउंड्री वॉल की मरम्मती की आवश्यकता के निमित भवन निर्माण प्रमंडल और पथ निर्माण के अभियंता से अद्यतन जानकारी ली गई।
हवाई अड्डा के रनवे पर कार्पेट कर मरम्मती के संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तत्संबधि निविदा प्रकाशित की गई है,जो 09 अक्टूबर को खुलेगा। संवेदक को विभागीय स्तर से कार्य आवंटन पश्चात एक माह में रनवे मरम्मती पूर्ण किया जाएगा। हवाई अड्डा के सेफ हाउस आदि की मरम्मती भवन प्रमंडल के स्तर से किया जाता है।
निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से डीएम ने रनवे की मरम्मती शीघ्र पूर्ण कर हवाई अड्डा को चालू हालत में करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी को दिया।निरीक्षण के समय जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


























