किशनगंज /प्रतिनिधि
“मेरी माटी मेरा देश” आज़ादी का अमृत महोत्सव “हर घर झंडा कार्यक्रम के अंतर्गत 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज के द्वारा सोमवार को तिरंगा रैली निकाली गई।वाहिनी मुख्यालय से किशनगंज बाज़ार तक हर घर तिरंगा रैली निकाली गई ।इस रैली का नेतृत्व 12 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री बरजित सिंह द्वारा किया गया ।आयोजित रैली 12 वीं वाहिनी मुख्यालय से आरम्भ हुई और कल्टेक्स चौक हो कर मुख्य बाज़ार तक गई ।

इस मौके पर श्री चौबा अन्गोम्चा उप कमांडेंट , श्री अनुभव श्रीवास्तव उप कमांडेंट , श्री पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट (संचार) अधीनस्थ अधिकारी और अन्य जवान मौजूद थे ।रैली के दोरान कमांडेंट, 12 वीं वाहिनी द्वारा लोगों को झंडे वितरित किए तथा लोगों को प्रेरित किया की हर घर पर झंडा फहराए।

























