किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि
पहाड़कट्टा थाना पुलिए ने गुरुवार कों चोरी के मोटर साईकिल के साथ एक युवक कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उक्त युवक तौफीक आलम पिता अब्दुल करीम छगलिया वार्ड नम्बर 10 थाना पहाड़ कट्टा निवासी हैं,जो चोरी की गई अपाची बाइक में फर्जी नम्बर लगाकर चला रहा था।
जिसकी गुप्त सुचना पर बुधवार की देर रात एएसआई अरुण चौधरी व दल बल के साथ तौफीक आलम को छगलिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है । गुरुवार को गिरफ्तार युवक तौफीक आलम के विरुद्ध पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 111/23 दर्ज करते कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बरामद मोटर साईकिल ठाकुरगंज क्षेत्र का है और वाहन मालिक का सत्यापन हो गया है।
Post Views: 164