टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित शिव मंदिर सुहिया नया हाट के नजदीक सड़क कटिंग पर स्थानीय ग्रामीणों ने आर्थिक व श्रम दान देकर चचरी पुल का निर्माण किया है।जिससे रहमतपुर से उत्तरवाहिनी देवरी तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर अब आवागमन चालू हो गया है।ज्ञात हो कि विगत 2017 से ही यह सड़क ध्वस्त है।यहाँ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से बराबर डायवर्सन एवं आरसीसी पुल बनाने की मांग की जा रही है,लेकिन बीते 6 वर्षो से यहाँ पुल का निर्माण नहीं हो रहा है।
इन दिनों आवागमन की समस्याएं जटिल होती जा रही है। गाँव तक आने-जाने के लिए सभी कच्ची सड़क ध्वस्त हो गई है।विगत वर्ष 12 अगस्त 2017 को आई बाढ़ के कारण रहमतपुर से सुहिया के बीच प्रधानमंत्री सड़क टूट गयी थी।इस के साथ साथ गाँव की सड़कें भी कई स्थानों में ध्वस्त है और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।जानकर सूत्रों के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित वार्ड सदस्य, मुखिया,विधायक, सांसद से मिलकर यहाँ के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके बाबजूद भी सड़क एवं आरसीसी पुल के निर्माण के लिए किसी ने ध्यान नहीं दिया।थक हार कर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान एवं चंदा देकर कटिंग पर चचरी पुल बनाया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया, इस पंचायत के मुखिया,वार्ड सदस्य,रोजगार सेवक,पंचायत सेवक सभी के सभी संवेदनहीन हैं।