कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
विद्युत अधिक्षण अभियंता (एसटीएफ) के निर्देशानुसार विद्युत विभाग कोचाधामन की ओर से कोचाधामन प्रखंड के पाटकोई और बगलबाड़ी पंचायत में विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी किया गया।कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन चंदन कुमार दास के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा पाटकोई कला पंचायत के पाटकोई खुर्द एवं बगलबाड़ी पंचायत के बगलबाड़ी गांव में विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी कर चार लोगों को विद्युत उर्जा की चोरी करते पकड़ा गया।
इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन चंदन कुमार दास ने बताया कि छापेमारी के क्रम में चौकीया लाल, सुशील देवी ग्राम पाटकोई खुर्द, एवं संतोष कहर और गणेश कहर ग्राम बगलबाड़ी को टोका लगाकर विद्युत उर्जा की चोरी करते पकड़ा गया।सभी लोगों पर आर्थिक क्षति के रूप में जुर्माना लगाया गया है।
साथ ही बिजली उर्जा की चोरी को लेकर कोचाधामन थाने में तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन लोगों का बिजली बिल बकाया रहने के कारण पूर्व में ही बिजली काट दिया गया था। छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन चंदन कुमार दास, सुपरवाइजर नवनीत चौधरी,प्रवीण कुमार गणेश मानव बल जफर आलम, पंकज कुमार, सचिन कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौजूद थे।
फोटो साभार:इंटरनेट