वर्ष 1996 में स्थापित जिला शतरंज संघ यहां के शतरंज खिलाड़ियों को तराशने में न सिर्फ सैकड़ों प्रतियोगिताओं का नियमित रूप से आयोजन कर उन्हें अच्छा संस्कार प्रदान करते हुए आगे बढ़ने का अवसर मुहैया कर रहा है, बल्कि हर शनिवार एवं रविवार को इसके द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से यहां के खिलाड़ियों को तराशकर; उन्हें निपुण बनाकर विभिन्न उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय सफलता दिलवा
रहा है।
रविवार को डुमरिया स्थित इंडोर स्टेडियम में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र द स्कूल ऑफ चेस में उपस्थित प्रशिक्षुओं को जिला शतरंज संघ द्वारा प्रशिक्षण देते हुए देखा गया। मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक फिडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार के माध्यम से संघ की ओर से निरंतर प्रदान की जा रही शतरंज प्रशिक्षण से लाभ उठाकर यहां के खिलाड़ीगण उपरोक्त उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।
आज के इस प्रशिक्षण शिविर में सार्थक आनंद, युवराज साहा, सुरोनोय दास , जयब्रतो दत्ता ,धान्वी कर्मकार, ऋत्विक मजूमदार, आयुष आनंद, अथर्व राज, आदित्य कुमार ,आयुष कुमार, श्रीजोय पाल, हिमांश जैन ,हार्दिक प्रकाश, विवान दे, पलचीन जैन, अयंतिका हालदार ,समृद्धि प्रिया, मानव तामांग ,आरव कुमार, किशलय कृष्ण , नितिन सिंह, अनुश्री सिंह, अनिमेष कुमार, तृष्टि अग्रवाल, सरबाज आलम, अयान अहमद ,सुप्रिती सरकार, दर्शन जैन ,कौशिक जैन, आरव राज ,मयंक कुमार दास एवं अन्य उपस्थित थे।