किशनगंज /प्रतिनिधि
भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर कांवड़िया सेवा समिति की ओर से श्रावणी मेला का आयोजन होगा। इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। भूतनाथ शिव मंदिर परिसर में कांवड़िया सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ इच्छित भारत ने व्यवस्था का निरीक्षण किया और कहा कि भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर मुख्य द्वार पर भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने 2 से 3 महीने में भव्य गेट बनाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि सावन के पावन महीने में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवड़िया सेवा समिति द्वारा श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।
जिसमें साफ सफाई से लेकर अच्छी व्यवस्था श्रद्धालुओं को दी जाएगी। श्रावणी मेला में जिले के विभिन्न इलाके से लोग बाबा भूतनाथ पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। शहर से 15 किलोमीटर दूर ओदरा घाट स्थित डोंक नदी से जल भरकर श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए भूतनाथ मंदिर पहुंचते हैं और बाबा भूतनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। इस मौके पर सचिव मिक्की साहा ,संजय पासवान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।