विपक्षी एकता की बैठक एक मिसाल है -पूर्वे 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार


देश और संविधान की रक्षा के लिए, देश में भाईचारा जो पूर्व से सदियों से चलती आ रही है उसे मजबूत करने के लिए,  साथ-साथ देश के दबे, कुचले, गरीब, पीड़ित, शोषित और वंचित के लिए आज विपक्षी एकता का बैठक एक मिसाल है और इसे देखकर भाजपा के कलेजे पर मूंग दल रही है ।उक्त बाते राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने कही है।

 उन्होंने कहा की भारत में पिछले 9 साल से जो नफरत का बीज बोया गया, देश के गरीब जनता का जो अपमान हुआ, देश के युवाओं के साथ जो छल हुई , देश के किसानों को जो अपमानित करने की साजिश हुई, देश के महिलाओं और बच्चों के साथ जो कुकृत्य घटना घटी एवं देश में जो बदहाली की हाल है, बेरोजगारी के लेकर, महंगाई को लेकर, नफरत की राजनीति को लेकर, इन सब से देश की जनता त्रस्त हो चुकी है अब देश की जनता ही चाहती है ऐसे सपनों के सौदागर धोखेबाज को हमें बदलना है और ऐसे धोखेबाज लोग से देश की जनता को कोई मरहम लगाएगा तो वह कोई नया प्रधानमंत्री होगा, जो विपक्ष का एकमात्र चेहरा होगा ।उन्होंने आगे कहा की 2024 के चुनाव में एक चमत्कार होगा देश का प्रधानमंत्री कोई और होगा। जितने भी नफरत की बीमारी भाजपा ने देश में बोली है सब की दवाई महागठबंधन की सरकार बनते ही देश की जनता के साथ होना प्रारंभ होगा ।

विपक्षी एकता की बैठक एक मिसाल है -पूर्वे