किशनगंज/ दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
मानसून की पहली बारिश के साथ ही दिघलबैंक प्रखंड के क्षेत्र लगभग सभी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है ।तेज बारिश के कारण प्रखंड के आठगछिया गाँव के कई घरों में पानी घुस गया है। जिसके बाद लोग अपने स्तर से नालों की साफ सफाई में जुट गये है। बताते चलें कि देर रात से हो रही मुश्लाधर बारिश के बाद दिघलबैंक में कनकई एवं बूढ़ी कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।
जबकि मुश्लाधर बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह से ही आठगछिया गाँव के असाबो, जुनेद आलम, नजीर, फिरोज़,हसन,जमील, डाक्टर एजाज़ अकरम, सहदेव लाल हरिजन, महादेव लाल हरिजन, हरदेव लाल हरिजन, राजू कुमार के घरों में पानी घुस गया है। वही ग्रामीणों ने अपने स्तर से घरों से पानी को बाहर निकालने के लिए नालों की साफ सफाई में जुट गए हैं ।पानी आने की वजह से लोग काफी परेशान दिखे।
Post Views: 174