टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार (5 जून) को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस मौके पर एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों द्वारा फतेहपुर खनियांबाद व माफिया टोला एसएसबी कैम्प परिसर में 150 पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर माफीटोला ए कंपनी के इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश,विनोद कुमार,शब्बीर यह अहमद,खंडे पेमल कुमार आदि मौके पर शामिल थे।इस अवसर पर जवानों द्वारा लीची, आम,अमरूद,कटहल व अन्य फलदार वृक्ष लगाकर स्थानीय ग्रामीणों को वृक्ष लगाने का संदेश दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 197