नशा करने से रोकने पर भाई ने बहन पर धारदार हथियार से किया हमला , घायल बहन अस्पताल में भर्ती 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा 

बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद सीमावर्ती किशनगंज जिले में सूखे नशे यानी स्मैक , हीरोइन का प्रचलन तेजी से बढ़ा है।युवा पीढ़ी सूखे नशे की चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है।युवा नशे की लत में आकर न सिर्फ छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है बल्कि रूपया नही रहने पर घर में तोड़ फोड़ तक करते देखे जा रहे हैं।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक नशे का कारोबार फल फूल रहा है जिससे बुद्धिजीवी वर्ग चिंतित हैं।ताजा मामला बीबी गंज इलाके का है जहा नशा करने से रोके जाने पर भाई ने बहन पर हमला कर दिया।बता दे की धारदार व नुकीले हथियार से वार किये जाने से बीबीगंज निवासी रूईया खातून गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद भाई कुर्बान मौके से फरार हो गया।

वही परिवार के अन्य सदस्यों ने घायल रूईया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।घायल रुईया खातून को सर पर गंभीर चोट पहुंचा है ।चिकित्सक का कहना है की समय रहते परिजन उसे इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंच गए जिस वजह से उसकी जान बच गई अन्यथा अनहोनी हो सकती थी ।जरूरत है सूखे नशे से नौनिहालों को बचाने की ताकि देश का भविष्य सुरक्षित रह सके ।

नशा करने से रोकने पर भाई ने बहन पर धारदार हथियार से किया हमला , घायल बहन अस्पताल में भर्ती